विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले- ससुराल वाले देते थे ताने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतका के ससुराल वाले उसे बच्चा नहीं होने को लेकर आए दिन ताने मारते और प्रताड़ित करते थे। इससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या का यह कदम उठाया। वहीं महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में पूनम यादव की शादी कोरबा के दादर निवासी लहा यादव से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक चल रहा था। दंपत्ति का जीवन खुशहाल था, लेकिन एक साल बाद जब कोई बच्चा नहीं हुआ तो पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। बताया गया कि रविवार की रात पूनम का पति खाना खाकर बाहर वाले कमरे में सो गया, जबकि पूनम अपने कमरे में चली गई। सोमवार की सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो वह घर के म्यार में फांसी पर लटकी हुई थी।
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की जांच शुरू की गई। मामला विवाहिता से जुड़ा होने के कारण तहसीलदार की मौजूदगी में बयान दर्ज किया गया। मृतिका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पूनम के साथ मारपीट की जाती थी। उन्होंने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।
पूनम के मायके वालों का आरोप है कि बच्चा न होने पर पति और ससुराल वाले उसे ताने मारते और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। यह सिलसिला लगातार चलता रहा, जिससे तंग आकर पूनम ने आत्महत्या का यह कदम उठाया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p