शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तीन बच्चों की मां ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक कुडुमकेला के फिटिंगपारा में रहने वाली सुरेखा मांझी (31 वर्ष) के तीन बच्चे हैं और उसका पति राजमिस्त्री का काम करता है। महिला ने शाम करीब छह बजे कमरे में फांसी लगा ली। महिला की सास जब घर पहुंची तो उसने कमरा बंद देखा। उसने आवाज लगाई तो अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। सास ने किसी तरह कमरे के अंदर झांककर देखा तो सुरेखा फंदे से लटकी हुई थी। उसने मामले की जानकारी अन्य लोगों और पुलिस को दी।

घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंद से नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने जब परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि महिला की मानसिक हालत पिछले एक साल से ठीक नहीं थी। संभवत: इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहरहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Related Articles

Back to top button