बीएड सहायक शिक्षकों द्वारा न्याय की पुकार के साथ सामूहिक मुंडन, पुरुष के साथ महिला शिक्षकों ने भी कटवाए बाल

सेवा-सुरक्षा की माँग को लेकर अम्बिकापुर और बस्तर से-रायपुर तक पदयात्रा कर तूता धरना स्थल पर बैठे हैं शिक्षक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर के धरना स्थल पर अपनी सेवा सुरक्षा और समायोजन की माँग को लेकर बैठे पुरुष और महिला बीएड सहायक शिक्षकों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सामूहिक मुंडन करवाया। आज शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से पुरुष शिक्षकों द्वारा सामूहिक मुंडन करवाया। इस दौरान उनकी पीड़ा तथा सन्ताप धरना स्थल पर साफ़ तौर से झलक रही थी। शिक्षकों ने इसे “न्याय की अंतिम पुकार” का नाम दिया है।

पुरुषों के साथ महिला शिक्षकों ने भी करवाया मुंडन

इस आंदोलन में पुरुष शिक्षकों के साथ-साथ महिला शिक्षिकाओं ने भी अपनी पहचान का बलिदान देने को तैयार दिखी। पुरुष शिक्षकों के बाद शिक्षिकाओं ने भी अपने बाल कटवाए। शिक्षिकाओं का कहना है कि यह कदम उनके संघर्ष की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल बालों का त्याग नहीं, बल्कि उनके भविष्य के लिए एक गहरी पीड़ा और न्याय की आवाज है।

अनुनय यात्रा से सामूहिक मुंडन तक

14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक पैदल अनुनय यात्रा शुरू की गई थी, जो रायपुर पहुंचने के बाद 19 दिसंबर से धरने में बदल गई। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए आमंत्रण पत्र भी भेजे, लेकिन अब तक सरकार द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से कोई प्रतिनिधि अब तक मिलने नहीं आया।

मुख्यमंत्री से अपील

एक महिला शिक्षिका ने कहा कि हमने सरकार की शर्तों का पालन कर बीएड की पढ़ाई पूरी की, पात्रता परीक्षा पास की, और बच्चों को शिक्षा देने का काम शुरू किया। अब हमारी योग्यता को ही अमान्य ठहराया जा रहा है। क्या शिक्षकों का भविष्य इसी तरह असुरक्षित रहेगा? मुख्यमंत्री जी, क्या हमारा संघर्ष और बलिदान भी अनदेखा किया जाएगा? हम न्याय मांग रहे हैं, दया नहीं। हमारा भविष्य सुरक्षित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।

शिक्षकों ने स्पष्ट किया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक उनका आंदोलन और तेज होगा। शिक्षकों की मांग है कि बीएड धारकों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं उनका समायोजन किया जाए।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

दिवंगत हेमा सिंह के पिता पहुँचे धरना स्थल, शिक्षिका कलेक्टर को ज्ञापन देकर लौटते वक़्त हुईं थीं हादसे का शिकार

Related Articles

Back to top button