बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 10 मजदूरों की मौत होने की खबर, दूर तक सुनाई दी धमाके की गुंज
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में 10 से अधिक मजदूरों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कई लोग घायल हुए है। घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन, पुलिस बल, दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद है। पूरा घटना बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित स्पेशल ब्लॉस्ट लिमिटेड फैक्ट्री ने आज सुबह 6-7 बजे के बीच जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके की गुंज दूर तक सुनाई दी। ब्लास्ट में 10 से 12 लोगों के मरने और कई के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पुलिस बल के अलावा रायपुर और दुर्ग से दमकल वाहन एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वहीं कुछ देर बाद जिला प्रशासन की टीम, पुलिस बल भी मौके पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल मजदूरों को रायपुर के एम्स और मेहाकारा अस्पताल में 7 लोगों को लाया गया है, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं 6 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा नजदीकी अस्पताल में भी कई लोगों को भर्ती कराया गया है।
अपडेट
बेमेतरा जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि जो 6 लोग घायल हुए थे उनका इलाज जारी है। जो कर्मचारी काम कर रहे थे उनको निकालने का काम पूरा हो गया है। प्रदर्शनकारियों को भी समाझाइश दी गई है। प्रशासन की टीम के साथ मेडिकल टीम भी मौजूद है। अभी मलबा हटने के बाद स्थिति 3-4 घंटे में पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।
SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर हैं । आसपास की फैक्ट्रीयों से भी मदद ली जा रही है। इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स भी बुलाया गया है। मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका है। डिप्टी सीएम अरुण साव भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा करते हुए X.COM पर कहा विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है।
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 25, 2024
भूपेश बघेल ने X.COM पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया x.com पर लिखा – बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से 10-12 श्रमिकों के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर से मृतात्माओं को सद्गति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सूचना है कि 3 घंटे तक बचाव दल नहीं पहुँचा है।
शासन, प्रशासन बचाव कार्य सुनिश्चित करे एवं पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दे। ॐ शांति:
वीडियो :-
यह खबर अपडेट किया जा रहा है, बने रहिए “छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज“ के साथ
News Updating…
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
कुम्हारी सड़क हादसा: खाई में गिरी बस, 12 कर्मचारियों की मौत, 15 से अधिक घायल, Video