नवापारा ब्रेकिंग : नकली कफ सिरप मामले में मेडिकल स्टोर पर छापा, गरियाबंद और रायपुर की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नकली कफ सिरप मामले में नई कड़ी सामने आने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने नवापारा स्थित मेडिकल स्टोर में आज बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई पूर्व में राजिम के कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर हुए कार्रवाई की आगे की कड़ी मिलने पर की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन गरियाबंद, रायपुर और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सदर रोड स्थित नवकार मेडिकल स्टोर में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि नकली कफ सिरप के मामले में कुलेश्वर मेडिकल स्टोर और नवकार मेडिकल स्टोर के बीच साठगांठ होने की आशंका के चलते यह कार्यवाही की गई है। इसी आधार पर एफडीए की टीम ने दुकान से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जप्त किए है, जिनकी जांच टीम द्वारा की जाएगी।
कंप्यूटर डेटा और बिलिंग सिस्टम से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है। इस बीच नवकार मेडिकल स्टोर के संचालक कार्रवाई के दौरान मौके से गायब पाए गए है। प्रशासन का कहना है कि नकली दवा मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
कफ सिरप नकली पाई गई थी

बता दे कि पूर्व में राजिम स्थित कुलेश्वर मेडिकल स्टोर में झोलाछाप डॉक्टरों को नियम विरुद्ध दवाएं सप्लाई किए जाने की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर विभाग द्वारा मेडिकल का औचक निरीक्षण किया गया था। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से न केवल एक्सपायरी और नियर-एक्सपायरी दवाएं बरामद की गईं थी, मेडिकल स्टोर से कफ सिरप का भी सैंपल लिया गया था। जांच में लैब रिपोर्ट में कफ सिरप नकली पाई गई थी।
औषधीय निरीक्षक गरियाबंद धर्मवीर सिंग ध्रुव ने बताया कि पूर्व में राजिम के कुलेश्वर मेडिकल स्टोर से नकली कफ सिरप मिलने पर कार्रवाई की गई थी। इसकी आगे की कड़ी मिलने पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए विवेचना में लिया गया है। सभी दस्तावेजों को जप्त किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग : नकली कफ सिरप बेचने पर कार्रवाई, मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार











