कुपोषण से बचाने, अभियान चलाकर दवाइयों का किया जा रहा वितरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शासन द्वारा बच्चों में कुपोषण की समस्या से मुक्ति के लिए विभिन्न चरणो में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक शिशु संरक्षण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान पांच साल तक के बच्चों को चिन्हित कर विटमिन ए की खुराक दी जाएगी एवं 06 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सीरप एक शीशी सप्ताह में दो बार पिलाए जाने के लिए वितरित किया जावेगा।
आवश्यक तैयारी पूर्ण करते हुए शहरी क्षेत्र गोबरा नवापारा में माह भर प्रति मंगलवार / शुक्रवार को सभी वार्डो में शिशु संरक्षण माह/ गर्भवती माता / शिशु टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सामु.स्वा. केंद्र गोबरा नवापारा में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जीवनदीप समिति के सदस्य नागेंद्र वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष भुपेन्द्र(बल्लु)सोनी, लीलाराम साहू, धीरज साहू, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.तेजेंद्र साहू की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर एम. एस.पाल, एल.पी. तारक, श्रीमति एस आर देवनाथ, संतोषी बंजारे स्वा. कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
सशिमं नवापारा में बालिकाओं को माहवारी और कैंसर के प्रति किया गया जागरूक, रखें इन बातों का ध्यान