हनुमान जयंती को लेकर सर्व हिन्दू समाज की बैठक सम्पन्न : आयोजन को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- हनुमान जयंती मनाए जाने को लेकर राजिम के सर्व हिंदू समाज व बजरंग दल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। विश्व हिन्दू परिषद राजिम नगर अध्यक्ष यानेन्द्र सिन्हा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (भारतीय नववर्ष), रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसी कड़ी में राजिम नगर में भी नववर्ष पर हर घर में 05 दिए जलाने, रंगोली सजाने, हर घर भगवा ध्वज एवं अतिशबाजी कर मनाया जाएगा का निर्माण लिया गया। जिसके प्रचार प्रसार के लिए समिति गठित की नगर के युवाओं से खासकर इस अभियान से जुड़ने सभी को आग्रह किया गया।
रामनवमी पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा का आयोजन करेगा, जिसमे आकर्षक जनजातीय समाज का नृत्य गौर नाच होगा। इस आयोजन में सभी हिन्दू संगठन, गायत्री परिवार एवं सभी समाज प्रमुखों को भी आमंत्रित किया जायेगा। हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम इस बार राजिम में दो दिन मनाया जाएगा जिसमे 06 अप्रेल को हनुमानजी की पूजा, अभिषेक एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, ततपश्चात प्रसादी का वितरण होगा। 07 अप्रेल को सायं 04 बजे से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में आस पास के ग्राम से हजारों लोगों को आमंत्रित करना और कार्यक्रम की भव्यता के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंग राजपूत एवं नगर अध्यक्ष यानेन्द्र सिन्हा सहित विहिप एवं बजरंग दल के अलावा नगरवासी उपस्थित थे।