गणेशोत्सव हेतु रायपुर जिला व पुलिस प्रशासन की बैठक संपन्न: पंडालों में CCTV सहित दिए ये निर्देश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

घर के सामने और सड़क पर गणेश पंडालों से यातायात बाधित होने पर होगी सख्ती, जिला प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में सड़कों पर गणेश पंडाल लगाने और यातायात बाधित होने पर जिला प्रशासन सख्ती करेगा। साथ ही पंडाल सड़क पर लगाने के पूर्व अनुमति भी लेनी होगी। वहीं रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए है।

दरअसल आगामी गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज रेडक्रॉस सभाकक्ष में गणेश पंडाल समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम उमाशंकर बन्दे एवं एएसपी लखन पटले सहित नगर निगम के जोन आयुक्त उपस्थित रहे।

उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

बैठक में बताया गया कि पंडाल निर्माण एवं मूर्ति स्थापना के दौरान एनजीटी भोपाल एवं छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। आयोजन समितियां स्वयंसेवक तैनात करेंगे तथा रात्रिकालीन विशेष निगरानी सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग धीमी ध्वनि में ही किया जाए। उल्लंघन पर कोलाहल अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही होगी।

झांकी विसर्जन रूट : शारदा चौक – जयस्तंभ – मालवीय रोड – कोतवाली चौक – सदरबाजार – सत्तीबाजार – कंकालीपारा – पुरानी बस्ती थाना – लीलीचौक – लाखेनगर – रायपुरा – महादेवघाट। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन नगर निगम द्वारा निर्धारित महादेवघाट के विसर्जन कुंड में ही किया जाएगा। 

झांकियों में अग्निशमन यंत्र, फायर फाइटर एवं प्रशिक्षित स्वयंसेवक अनिवार्य रूप से रहें। झांकी/विसर्जन के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक तक झांकी निकालना प्रतिबंधित है। विसर्जन उपरांत पूजा सामग्री, फूल, प्लास्टिक आदि को नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर ही संग्रहित किया जाए। झांकियों की ऊँचाई विद्युत तारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखे, जनरेटर एवं वायरिंग सुरक्षित स्थिति में हो। 

समितियां अपने सभी सदस्यों एवं स्वयंसेवकों की सूची, पता व मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराएं। विसर्जन के समय छोटे बच्चों एवं वृद्धजनों को साथ लाने से बचें। इस अवसर पर एसडीम नंदकुमार चौबे, निगम उपायुक्त यू एस अग्रवाल, एएसपी ट्रैफिक डॉ प्रशांत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

रजत जयंती वर्ष पर रायपुर में ऐतिहासिक धरोहरों की “हेरीटेज वॉक”, मंदिरों व मठों का भ्रमण कर लोग हुए इतिहास से रूबरू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button