नवा रायपुर से अभनपुर के लिए मेमू ट्रेन को मिली मंजूरी, इन स्टापेज को पार करते हुए पहुंचेगी अभनपुर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर शहर के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, रायपुर से अभनपुर के बीच जल्द ही नई मेमू ट्रेन दौड़ेगी। मेमू ट्रेन सुबह और शाम दो राउंड लगाएगी। ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड और मंत्रालय द्वारा आदेश जारी करते हुए रायपुर सिविल स्टेशन से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन संचालन के लिए मंजूरी दे दी है।
डायरेक्टर (कोचिंग) संजय आर. नीलम के द्वारा जारी आदेश के अनुसार ट्रेन रायपुर से सुबह 9 बजे छूटकर नवा रायपुर के सीबीडी होकर 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज रायपुर आरवी ब्लाक हट, मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी, मेला ग्राउंड केंद्री होकर अभनपुर पहुंचेगी। नवा रायपुर जाने वाले लोग भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे।
मंत्रालय जाने वाले लोगों को मिलेगी सुविधाएं
यात्री नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन से उतरकर नया रायपुर, मंत्रालय, इंद्रावती भवन, पुलिस मुख्यालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आसानी से पहुंच सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले ट्रैक की जांच नवा रायपुर से मंदिर हसौद के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाकर की गई थी। जांच में ट्रैक सही पाया गया था। इस वजह से ट्रेन चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
अभनपुर से राजिम के लिए बन रहा ब्राड गेज
उल्लेखनीय है कि अभनपुर से राजिम शहर भी रेल लाइन से जुड़ने वाली है। इसके लिए रेलवे ट्रैक बिछाने का काम जारी है, जो बहुद जल्द पूरा हो जाएगा। इससे यात्री राजिम से अभनपुर, नया रायपुर होते हुए रायपुर पहुंच सकते हैं। जानकारी के अनुसार राजिम से अभनपुर के बीच मानिकचौरी में स्टॉपेज हो सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W