मिचौंग मचा रहा छत्तीसगढ़ मे तबाही, किसानों की बढ़ी चिंता, जानिए कब तक रहेगा असर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिसा के साथ साथ छत्तीसगढ़ मे भी दिख रहा है । Michaung के असर से छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है । मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी सहित आसपास के कई जिलों में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। चेन्नई और पड़ोसी जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश के साथ ही बस्तर क्षेत्र में तो 20- 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम खुलने के बाद ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी। ओडिसा मे आज मंगलवार 5 दिसंबर को भारी से अति भारी बारिश की संभावना भी जताई है ।

किसानों की बढ़ी चिंता

चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से होने वाली इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है । खेतों मे खड़ी फसल के साथ ही , कट कर खेतों मे रखे हुए फसल के नुकसान की आशंका है। किसान अपनी फसल बचाने मे लगे हुए है । सब्जियों मे भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा , फसलों मे बीमारी के कारण पैदावार मे कमी आ सकती है । बता दे कि छत्तीसगढ़ मे अभी धान की कटाई का कार्य चल रहा है । बारिश से इस पर काफी असर पड़ेगा ।

3 से 4 दिन तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान के प्रभाव से अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और दक्षिण में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है । 05 से 07 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ मे मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। 8 दिसंबर के बाद मौसम खुलने के आसार है । ठंडी हवाओं और बारिश के चलते इन दिनों ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

सावधान !आ रहा है मिचौंग, मचा सकता है भारी तबाही, छत्तीसगढ़ मे भी दिखेगा इसका असर

Related Articles

Back to top button