दूध व्यवसायी को ट्रक ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बोरसी के रहने वाले एक दूध व्यवसायी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। व्यवसायी दूध बेचकर घर लौट रहा था इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और सड़क पर चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। घटना रायपुर जिले के उरला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मेघनाथ यादव (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बेमेतरा जिले के ग्राम बोरसी का निवासी था। वह रोज की तरह सुबह दूध सप्लाई करने रायपुर आया था और वापस लौट रहा था, तभी उरला क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद डाला। हादसा इतना भयावह था कि दूध वाले की सिर बुरी तरह से कुचला गया और उसका भेजा बाहर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम और नारेबाजी
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भारी संख्या में जमा हो गए और आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी और परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। जाम के चलते उरला क्षेत्र की सड़क पर घंटों तक यातायात बाधित रहा। बढ़ते तनाव को देखते हुए उरला थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक को जब्त कर लिया।
ट्रक चालक फरार, तलाश तेज
पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उरला मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही भरा वाहन संचालन आम बात हो चुका है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से कठोर कार्रवाई और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः रेत भरे वाहन ने बाइक सवार को कुचला, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत











