Rajim News : बच्चों के कपड़े निकलवाकर शिक्षक करता था ऐसा काम, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राथमिक शाला रोबा में शिक्षक द्वारा स्कूल के बच्चे से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला रोबा में कक्षा चौथी में पढ़ने वाला छात्र नमन साहू ने स्कूल के शिक्षक अंगद राम ध्रुव पर उसके कपड़े उतारने व उसके साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना को लेकर ़बच्चे के पालक बहुत की आक्रोशित है और शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद छात्र मानसिक तनाव में है और स्कूल नहीं जाने की बात कह रहा है।
स्कूल जैसी जगह जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, वहां पर इस प्रकार की घटना होना बहुत ही बड़ी लापरवाही व भविष्य में अन्य और किसी अप्रिय घटना होने की संभावना को जन्म देता है। घटना को लेकर बच्चे के पिता ने शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे है।
आरोपी शिक्षक स्वयं इस बात की पुष्टि कर रहा है कि उसके द्वारा गलती हुई है। उसने बच्चे के कपड़े भी उतरवाये है और उससे अनुशासन बनाये रखने के नाम पर मारपीट भी की है, जोकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन है। प्रधान पाठक बीजू राम रात्रे ने भी दबी जबान पर स्वीकार किया है कि शिक्षक से गलती तो हुई है। अब देखना यह होगा कि उक्त शिक्षक पर शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करता है, और बच्चा जोकि मानसिक रूप से परेशान हैं वह कैसे सम्हल पाता है और अपने स्कूल पढ़ाई करने फिर जाता है।