नवापारा ब्रेकिंग : सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर नौकरी दिलाने के बहाने दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह बार-बार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने नवापारा थाना में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर उसकी पहचान सागर जामवाल पिता आनंद जामवाल (31 वर्ष) निवासी रोहिणी दिल्ली से हुई थी। पीड़िता नौकरी की तलाश में थी। आरोपी ने पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने नवापारा के एक गेस्ट हाउस में बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी
इस दौरान आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में धारा 64(2) 351(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd