विधायक रोहित साहू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरिक्षण, सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने शनिवार को अनुविभाग मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम का निरीक्षण किया। इस दौरान कई प्रकार की अव्यवस्था की बात सामने आने पर सुधार लाने को विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश भी दिए। इस दौरान विधायक ने बारी-बारी से प्रसव कक्ष,ऑपरेशन कक्ष, बाह्य रोगी कक्ष, प्रयोगशाला, एक्सरे, जनरल वार्ड, जनऔषधि केंद्र आदि का निरीक्षण किया।
इसके अतिरिक्त विधायक रोहित साहू ने वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना तथा उन्हें मिल रही सेवाओं, प्रसूता को मिलने वाले भोजन आदि के बारे में भी उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली। विधायक रोहित साहू ने सभी चिकित्स्कों एवं स्टॉफ को सही समय पर अपने अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर सत्यनिष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करने की बात कही।
विधायक रोहित साहू ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर उनका प्रयास जारी है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन को सुलभ हों, यही हमारा संकल्प है। जल्द ही यहाँ सभी स्वास्थ्य सुविधाएं क्षेत्र के मरीजों को उपलब्ध होगी।इसके लिए जिला अस्पताल व राजधानी रायपुर के अस्पतालों पर यहां के लोगों को निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इस अवसर पर गरियाबंद जिले के सीएमएचओ डॉ. गार्गी यदु, बीएमओ डॉ वीरेंद्र हीरौंदिया, डॉ स्नेहलता हुमने सहित चिकित्सक,नर्स व अन्य कर्मी के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH