विधायक रोहित साहू ने त्रिवेणी संगम पर बैराज व नौका विहार हेतु DPR तैयार करने के दिए निर्देश, फोरलेन सड़क निर्माण के लिए किया स्थल निरीक्षण

विधायक ने राजिम में ₹34 करोड़ की फोरलेन सड़क निर्माण के लिए किया स्थल निरीक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन महत्व के केंद्र छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम त्रिवेणी संगम क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विधायक रोहित साहू द्वारा एक के बाद एक ठोस पहल की जा रही है। इसी कड़ी में उन्होंने आज इंटेक वेल लक्ष्मण झूला से चौबेबंधा पुल तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग ₹34 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क नदी किनारे होते हुए नवीन मेला स्थल तक जाएगी, जिससे क्षेत्र की यातायात सुविधा और पर्यटन कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।

निरीक्षण से पूर्व राजिम विश्राम गृह में आयोजित समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग,जल संसाधन विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारियों ने प्रस्तावित सड़क की रूपरेखा, भूमि उपयोग, जल निकासी व्यवस्था और अन्य तकनीकी बिंदुओं पर जानकारी दी।

विधायक श्री साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा आरती घाट एवं नवीन मेला स्थल पर दोनों छोर पर भव्य प्रवेश द्वार, हाई मास्क लाइट, रेलिंग वाल, वृक्षारोपण, डिवाइडर सहित सभी सौंदर्यीकरण और सुरक्षा मानकों के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाए तथा टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए।

पर्यटन विकास की दिशा में ऐतिहासिक पहल

बैठक के दौरान विधायक श्री साहू ने यह भी निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ के प्रयागराज माने जाने वाले राजिम त्रिवेणी संगम में, एनीकट के नीचे बैराज निर्माण कर मुरुम से पट चुके नदी तल की सफाई की जाए, जिससे वर्ष भर जल भराव बना रहे। इस पहल से नौका विहार (बोटिंग) जैसी पर्यटक सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जल संसाधन विभाग को इस परियोजना के लिए शीघ्र DPR (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से 
नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, एसडीएम विशाल महाराणा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मनीष साहू, माधोसिंग देवांगन, नवीन श्रीवास्तव, मनीष साहू, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन, एसडीओ एस.के.चंदेल, सलाहकार सरफराज, तहसीलदार मयंक अग्रवाल, आरआई व पटवारी, नगर पंचायत के सीएमओ मनीष गायकवाड़ तथा पार्षदगण उत्तम निषाद, भारत यादव, सूरज पटेल,  तुमेश साहू, सरपंच संग अध्यक्ष हरीश साहू, लोकनाथ साहू, किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन