आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल लर्निंग सेंटर बनाने जिला प्रशासन की पहल – “प्रोजेक्ट आँगन”

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला प्रशासन रायपुर द्वारा “प्रोजेक्ट आँगन” नामक एक नवाचारपूर्ण और प्रभावी अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट आँगन का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और बच्चों के अनुकूल वातावरण तैयार करना है। इसके तहत बच्चों की नियमित उपस्थिति बढ़ाना, खेल एवं गतिविधि आधारित शिक्षण को प्रोत्साहित करना तथा केंद्रों को ECCE (प्रारंभिक बाल्य देखभाल एवं शिक्षा) के मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इस परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक माह के पहले और तीसरे गुरुवार को बाल सभा एवं पालक सत्र का आयोजन किया जाता है। इन सत्रों में बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही अभिभावकों को पोषण, ECCE गतिविधियों और सकारात्मक पालन-पोषण की समझ विकसित कराने का कार्य किया जाता है। इससे अभिभावकों की सहभागिता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और वे केंद्र की गतिविधियों से अधिक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।

इसी क्रम में परियोजना आरंग में भी विशेष बाल सभा एवं पालक सत्र आयोजित किए गए, जिनके सकारात्मक परिणाम बच्चों व उनके अभिभावकों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ी है, वहीं माता-पिता में जागरूकता और सहभागिता की भावना भी मजबूत हुई है।
“प्रोजेक्ट आँगन” जिला प्रशासन रायपुर का वह कदम है, जो आंगनवाड़ी केंद्रों को पोषण और देखभाल के साथ-साथ सीखने और समग्र विकास के आदर्श केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रोजेक्ट दृष्टि : लौटी छात्रा जानवी के आँखों की रौशनी, परिजनों ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त











