LPG के बाद मोदी सरकार देने जा रही है दूसरा बड़ा तोहफा, पढ़िए पूरी खबर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर घरेलू रसोई गैस LPG का दाम 200 रुपए प्रति सिलेंडर घटा दिया है। इसके बाद अब पेट्रोल और डीजल की कीमत घटाने पर भी विचार किया जा रहा है।
आम आदमी को राहत देने के बाद दीपावली से पहले केंद्र सरकार 3 से 5 रुपए प्रति लीटर तक कटौती कर सकती है। इसे विधानसभा चुनाव का असर कहें या फिर लोकसभा चुनाव की तैयारी। विधानसभा चुनाव भी नवंबर और दिसंबर में हैं और दीपावली 2023 भी इस बार 12 नंवबर को है। इस बारे में जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट जारी की है। LPG  की कीमत में कमी से 33 करोड़ परिवारों को सीधा ही फायदा पहुंचा है।

विधानसभा चुनाव
केंद्र सरकार जिस समय डीजल और पेट्रोल में प्रति लीटर कमी की घोषणा करेगी। उस समय चुनाव का ऐलान हो चुका होगा। चुनावी दंगल अपने पूरे चरम पर होगी। ऐसे में मोदी सरकार दीपावली के तोहफे के तौर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी का एलान कर सकती है। आपको बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित दो अन्य राज्यों में चुनाव हैं। सरकार वैट में कटौती कर यह लाभ पहुंचाएगी।

और भी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे :-

सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत ,घरेलू सिलेंडर 200 रुपए सस्ता, नये उज्ज्वला कनेक्शन भी अनुमोदित

Related Articles

Back to top button