शौच के लिए गई नाबालिग से छेड़छाड़: आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। मामला ग्राम घोंट का है। जानकारी के अनुसार 19 नवम्बर को शाम 7 बजे के आसपास नाबालिग घर से शौच के लिए निकली थी। तभी ग्राम घोंट के रहने वाला प्रदीप रात्रे ने पीड़िता को बेइज्जत करने की नियत से हाथ बाह पकड़ कर जबरदस्ती करने लगा।
पीड़िता आरोपी के नियत देख जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी पीड़िता का भाई को आते देख आरोपी भाग निकला। नाबालिग पीड़िता ने थाना पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के रिपोर्ट पर नवापारा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी प्रदीप रात्रि के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक मिलो राम साहू, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, आरक्षक नंदू ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button