3 माह के बच्चे को छोड़ फांसी के फंदे से झूली महिला: जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तीन माह के दुधमुंहे बेटे को छोड़ एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना देवरी थाना क्षेत्र के परसाटांड पंचायत के बजगुन्दा मिस्त्री टोला की है।
जानकारी के मताबिक बजगुंदा मिस्त्री टोला निवासी शिवदानी राणा की पत्नी रेणु देवी 25 वर्ष रविवार दोपहर खाना खाने के बाद अपने तीन माह के बच्चे को लेकर कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद बेड रूम बच्चे की रोने की आवाज आई तो घर के अन्य सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला तब परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो देखा कि रेणु गमछा के सहारे फंदे में लटकी हुई थी।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति शिवदानी राणा ने बताया कि रविवार को अपनी साली संगीता कुमारी का रिश्ता तय करने तिलैया जाने वाले थे तो पत्नी भी अपने मायके जाने का जिद करने लगी। बच्चा छोटा रहने के कारण उसको साथ ले जाने से इंकार कर दिया। इस कारण गुस्से में फांसी लगाई है। देवरी थाना के प्रभारी थानेदार संगम पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।