अवैध संबंध में मां-बेटी की हत्या, ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दिया वारदात को अंजाम, नाबालिग की हत्या कर लाश के साथ रेप
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के बाद ब्लैकमेलिंग की वजह से मां और बेटी की हत्या की गई थी। आरोपी ने पहले महिला का गला घोटा फिर बेटी की भी गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद नाबालिग की लाश के साथ रेप भी किया। मामला रायपुर जिले के धरसींवा थाने का है।
31 दिसंबर को मिली थी लाश
जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को रायपुर के खमतराई इलाके में सड़क किनारे एक नाले में 14 साल की नाबालिग लड़की की लाश मिली। मामले की जांच करते हुए पुलिस अगले दिन धनेली गांव में लड़की के घर पहुंची, तोघर के अंदर ही उसकी मां हमीदा बेगम की लाश पड़ी थी। महिला के दोनों हाथ की नस कटी हुई थी आसपास खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि, हमीदा की हत्या हाथ की नस काटने के बाद गला दबाने से हुई।
कड़ाई से पूछताछ करने पर गुनाह कबूला
इसके अलावा रिपोर्ट में नाबालिग की हत्या गला दबाकर करने और लाश से रेप की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। जिसमें पता चला कि, हमीदा के घर पर एक ऑटो वाला अक्सर आया जाया करता था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद एक संदिग्ध ऑटो नंबर के आधार पर ऑटो चालक भरत दास दीवान को हिरासत में लिया गया। भरत दास शुरूआती पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने लगा, लेकिन कड़ाई करने पर गुनाह कबूल लिया।
हमीदा के साथ था अवैध संबंध
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले सिलतरा इंडस्ट्री क्षेत्र में काम करता था। वह सिलतरा धनेली में रहता था। यहां उसका परिचय हमीदा से हुआ। उसके हमीदा के साथ अवैध संबंध थे। आरोपी ग्राम धनेली से शिवानंद नगर शिफ्ट हो गया। वहां ई-रिक्शा चलाकर जीवन यापन कर रहा था। इसी दौरान रायपुर से सिलतरा उसका आना-जाना होता था, जहां वह हमीदा से मुलाकात करता था। हमीदा पैसे की लगातार मांग कर रही थी। मांग पूरी न होने पर केस में फंसा देने की धमकी दे रही थी।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की हत्या
जिससे परेशान होकर आरोपी ऑटो चालक ने महिला लिव-इन-पार्टनर अनीता लहरे के साथ मिलकर हमीदा की हत्या करने की योजना बनाई। आरोपी हमीदा को मारने से पहले नाबालिग बेटी को किसी बहाने अपने घर शिवानंद नगर ले गया। अनीता के भी चार बच्चे हैं, जिसे उसने पहले ही गांव भेज दिया था। आरोपी 31 दिसंबर की शाम हमीदा के घर पहुंचा। पहले उसने चाकू से हमीदा के दोनों हाथ की नस काट दी फिर गला दबा दिया। इसके बाद उसने लाश को कपड़े से ढ़क कर कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
नाबालिग की हत्या कर नाले में फेंकी लाश
वारदात के बाद आरोपी अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी अनिता को दी। मां की हत्या की बात नाबालिग बेटी ने सुन ली। नाबालिग वहां से भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने पकड़ लिया और कंबल डालकर उसका गला दबा दिया। बच्ची का शव रात को कमरे में पड़ा रहा। जब आरोपी कमरे में गया तो बच्ची को निर्वस्त्र देखकर उसकी नियत खराब हो गई। उसने शव के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद शव को ई-रिक्शा में रखकर धनेली से रायपुर आने वाले रास्ते में नाली में शव को फेंक कर फरार हो गये थे।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू, 01 नग ई-रिक्शा वाहन एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6