मॉर्निंग वॉक पर निकले मां-बेटे को हाइवा ने कुचला, दोनों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार हाइवा ने मॉर्निंग वॉक पर निकले मां-बेटे को रौंद दिया है। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हादसा बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम गतौरा निवासी मोहन लाल बंजारे की पत्नी गायत्री बंजारे (35) और अपने 7 साल के बेटे परेश बंजारे के साथ सुबह करीब 6 बजे अंबेडकर चौक तरफ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इस दौरान मरघट के पास राखड़ लोड हाइवा ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया। घटना के लोगों की भीड़ जमा हो गया।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
दोनों की मौत से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। लोगों ने मृतका महिला के परिवार वालों को मुआवजा देने और भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उठाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साये भीड़ ने शव उठाने से रोक दिया। पुलिस लोगों को शांत कराने का प्रयास करती रही। हालात बिगड़ते देख मौके पर एडिशनल एसपी अर्चना झा, मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रशासन ने तुरंत मुआवजे की घोषणा की, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd