मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या, छोटा बेटा गंभीर, जांच में जुटी पुलिस, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। भले ही पुलिस अपराध कम करने कई अभियान चला रही है, लेकिन अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जगदलपुर से सामने आ रहा है, जहां घर में घुसकर मां-बेटे पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार जगदलपुर के अनुपम चौक के पास गायत्री गुप्ता अपने दो बेटों नीलेश और नितेश के साथ रहती थी। बुधवार देर रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से तीनों पर हमला कर दिया। वारदात में गायत्री गुप्ता (50 वर्ष) और नीलेश गुप्ता (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि नितेश गुप्ता (29 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं आसपास के लोग दहशत में है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जगदलपुर एसपी समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायल नितेश को अस्पताल भिजवाया। साथ ही दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावारों ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया है। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। शुरुआती जांच में लूट के इरादे से हमले की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
महिला की संदिग्ध मौत, पीएम रिपोर्ट में हुआ सनसनी खुलासा, पुलिस ने किया पति और देवर को गिरफ्तार