सामूहिक आत्महत्या का प्रयास: मां ने बेटी-बेटे के साथ किया जहर सेवन, बेटे की मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मंगलवार को एक मां ने अपने 2 बच्चों के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं मां और दूसरे बच्चे की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम बुंदेली गांव निवासी मधु कश्यप की पत्नी संगीता कश्यप ने अपनी बेटी शिवानी कश्यप (7) और बेटे शिवम कश्यप (4) के साथ जहर का सेवन कर जान देने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि संगीता का पति मधु किसी काम से बाहर गया हुआ था। तभी संगीता ने पहले दोनों बच्चों को जहरीला पदार्थ पिलाया फिर खुद पी लिया। पड़ोसियों ने तीनों को बेसुध हालत में देखा तो इसकी जानकारी महिला के पति और पुलिस को दी।
पड़ोसियों के अनुसार तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। छोटा बेटा होश में नहीं था। बेटी भी गंभीर हालत में थी। तीनों को कटघोरा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मां-बेटी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए परिजनों का बयान लिया जा रहा है। खुदकुशी का कारण अज्ञात है। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के चलते संगीता ने आत्मघाती कदम उठाया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
कांग्रेस नेता ने परिवार के साथ खाया जहर, परिवार के चार लोगों की मौत, जांच में ये बात आई सामने