10 साल की बेटी की हत्या कर मां ने लगाई फांसी, बेटे ने भागकर बचाई अपनी जान, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी 10 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसने अपनी साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर मौजूद बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, निकिता पटौदी (37) बालोद के शिकारीपारा वार्ड में रहती थी। उसके पति रविशंकर पटौदी दल्लीराजहरा थाने में आरक्षक थे। तीन साल पहले कुसुमकसा के पास एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद निकिता काफी डिप्रेशन में थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे उसने पहले अपने बेटे रेवेंद्र पटौदी (13) का गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन बच्चा किसी तरह छूटकर भाग गया।
बेटी की हत्या कर मां ने लगाई फांसी
निकिता की बेटी वैभवी (10) घर पर सो रही थी। बेटे के भाग जाने के बाद निकिता ने अपनी बेटी वैभवी का अपनी साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसी कपड़े से कमरे में फांसी लगा ली। सुबह जब पड़ोस के घर के पीछे पुताई का काम चल रहा था, तो लोगों ने महिला को फंदे से लटका देखा। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मामला संदिग्ध होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, तहसीलदार और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शक है कि मां ने पहले बच्चे की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मां की हरकतों को देखने के बाद बेटा रेवेंद्र अपनी मौसी के कमरे में जाकर बिना किसी को कुछ बताए सो गया था। फिलहाल पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t