रुपए नहीं देने पर मां की हत्या, टांगी से किया हमला, आरोपी बेटा गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कलयुगी बेटे ने पैसे नहीं देने पर मां की हत्या कर दी। बताया गया कि आरोपी ने टांगी से वार कर बुजुर्ग मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामला जशपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार महुआटोली निवासी मृतिका मानमाईत बाई (70 वर्ष) ग्राहक सेवा केंद्र पतराटोली से अपने बैंक खाते से रुपए निकाल कर घर पहुंची थी। इसी दौरान उसका बेटा बंधन उर्फ मुन्ना यादव 55 वर्ष वृद्धा से पैसे मांगने लगा। लेकिन मानमाईत बाई ने मुन्ना को रुपए देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज हो कर आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना ने घर में रखे हुए टांगी से अपनी मां पर हमला कर दिया।
घटना में वृद्धा के सिर पर गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से अंबिकापुर के मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान मानमाईत बाई की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p