दर्दनाक हादसा, पहले मां फिर बेटे और उसके दोस्त की मौत, गांव में पसरा मातम, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कुछ घंटों के भीतर मां, बेटे और बेटे के दोस्त की अलग-अलग सड़क हादसों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहले पहले मां की सड़क हादसे में जान गई, फिर उनका शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की भी एक अन्य सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र की है।
इलाज के लिए ले जाते समय मां की मौत
जानकारी के अनुसार ग्राम अरईबंद निवासी इंद्रा बाई बंजारे की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तखतपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। शाम करीब 4 बजे रास्ते में दुपहिया वाहन से अचानक वे गिर पड़ीं और गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव देखने आए बेटा और मित्र भी हादसे का शिकार
मां की मौत की खबर मिलते ही उनका बेटा संत बंजारे अपने मित्र जितेंद्र बंजारे के साथ बाइक से तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। मां के निधन से दोनों बेहद दुखी थे। रात होने के कारण वे परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना देने के लिए बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9 बजे खपरी के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी।
अंधेरे में दिखाई नहीं दिया ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खड़े ट्रक की टेल लाइट नहीं जल रही थी, जिससे अंधेरे में बाइक सवार उसे देख नहीं पाए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संत बंजारे और जितेंद्र बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई। एक ही दिन में तीन मौतों की इस दर्दनाक घटना से ग्राम अरईबंद में मातम फैल गया है। गांव के लोग इस हादसे को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











