रायपुर में बेटी के बाद मां की लाश मिली, अवैध संबंध में हत्या की आशंका, SP ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में मां-बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि नए साल के पहले ही दिन एक नाबालिक युवती की लाश नेशनल हाईवे किनारे नाले में मिली थी। इसके एक दिन बाद नाबालिक की मां का शव उसके घर पर मिला है। बताया जा रहा है कि जब नाबालिक की मौत की खबर बताने जब लोग उसके घर पहुंचे तो महिला की लाश उसके घर पर ही मिली। मामला रायपुर जिले के धरसींवा थाने का है।
नाले के पास मिली थी नाबालिग लड़की की लाश
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह खमतराई इलाके में नेशनल हाईवे के पास एक 14 वर्षीय युवती की लाश नाले पर मिली थी। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने लड़की के शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
घर में मिला महिला का शव
नाबालिक युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई थी। इसी बीच गुरुवार की सुबह नाबालिग की मां का शव घर में मिला। महिला का शव मिलने के बाद ही नाबालिग की पहचान हुई। बताया जा रहा है कि हाईवे से लगी एक बस्ती में युवती और उसकी मां रहती थी। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण उसकी बेटी पड़ोसियों के घर जाकर मोबाइल फोन चार्ज किया करती थी।
अवैध संबंध में हत्या की आशंका
एक दिन पहले जब वह लड़की की लाश मिलने की खबर मोहल्ले में पहुंची तो पड़ोस के लोग महिला के घर गए। दरवाजा बाहर से बंद था जब अंदर झांक कर देखा तो महिला अंदर गिरे हुई दिखाई पड़ी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। आशंका जताई जा रही है कि किसी धारदार हथियार या भारी चीज से महिला की हत्या की गई होगी। साथ ही बलात्कार की भी आशंका है।
SP ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
पुलिस अफसरों का अनुमान है कि 31 दिसंबर की रात दोनों की हत्या की गई। नाबालिग का शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नाली में फेंका गया था। हत्या कैसे की गई ये स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध हो सकता है। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर सबूत जुटाए हैं। साथ ही डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गई है। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। वहीं रायपुर एसपी ने जांच टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में नाले में मिली लड़की की लाश, हत्या की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस