अभनपुर में तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश करने का झांसा देकर मर्डर, साइकोकिलर ने गंगा जल में साइनाइड मिलाकर पिला दी, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर में एक माह पूर्व हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी तंत्र मंत्र क्रिया से पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर एक युवक को आधी रात बुलाया और फिर गंगाजल में साइनाइड मिलाकर पिला दिया, ताकि युवक की हत्या का पता न चल सके। मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
नर्सरी में मिला था युवक का शव
जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरेंगा मुख्य मार्ग पर स्थित नर्सरी में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान ग्राम खोरपा निवासी नरेंद्र साहू के रूप में हुई थी, जो कि गांव में ही कंप्यूटर की कोचिंग सेंटर संचालित करता था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो लाश के पास पूजा पाठ के सामान जिसमें नारियल, धूप, अगरबत्ती, चंदन, नीबू, गंगाजल आदि मिले थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू की।
कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी तक पहुंची थी पुलिस
पुलिस ने मृतक का कॉल डिटेल खंगाला जिसमे उसे दुर्ग जिले का ग्राम धनोरा निवासी खुशवंत साहू उर्फ खुब्बू पर उन्हें शक हुवा। पुलिस ने पहले उसे उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र से उठाया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी पुलिस को गोलमोल जवाब देता रहा। मृतक के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई। जिसके कारण अभनपुर पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।
पीएम रिपोर्ट में हाई अटैक की बात आई सामने
इधर राखी थाना क्षेत्र में और धमतरी जिला के रुद्री थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार के शव बरामद किए गए जहां पर शव के पास से गंगाजल की शीशी और पूजा पाठ के सामान जब्त किए गए, वहां पर भी मोबाइल लोकेशन के आधार पर खुशवंत साहू का ही मोबाइल नंबर घटना के समय घटना स्थल में मौजूद दिखाया गया। उसके बात धमतरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने इसकी जांच प्रारंभ की। हालांकि यहां पर भी मृतकों के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अभनपुर, राखी व धमतरी की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही हुई थी कि रुद्री थाना क्षेत्र में हुए हत्या के शव का एफएसएल रिपोर्ट सामने आया। रिपोर्ट सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई। क्योंकि उसमे मृतक की मौत सायनाइड के पीने से हुई थी। धमतरी पुलिस ने आरोपी खुशवंत साहू से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गंगाजल में साइनाइड मिलाकर हत्या करने की बात कुबूल कर ली। उसके बाद धमतरी पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
यह खबर भी जरुर पढ़े : तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश करने का झांसा, किसान से ठगे 52 लाख
अभनपुर ब्रेकिंग: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, पास में मिले पूजा-पाठ के सामान
धन बारिश कराने का झांसा देकर आरोपी ने लिए थे पैसे
इधर अभनपुर पुलिस के पास भी मृतक नरेंद्र साहू की एफएसएल रिपोर्ट में सायनाइड पीने से मौत की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने खुशवंत साहू को जेल में ही पूछताछ की, तो आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा अभनपुर के ग्राम खोरपा निवासी नरेंद्र साहू और राखी थाना क्षेत्र के रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी से एक वर्ष पूर्व उसने तंत्र मंत्र के द्वारा आसमान से धन की वर्षा करने के नाम पर डेढ़ डेढ़ लाख रुपए लिए थे, लेकिन उसके द्वारा किसी भी प्रकार से कोई भी तांत्रिक क्रिया नहीं की जा रही थी।
तंत्र-मंत्र क्रिया करने का झांसा देकर की हत्या
जिसके बाद नरेंद्र साहू और राखी क्षेत्र के रहने वाले ने पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाने लगे। जिससे परेशान होकर खुशवंत ने क्राइम शो का सहारा लेते हुए ऑनलाइन साइनाइड मंगाया और तंत्र मंत्र क्रिया करने का झांसा देकर एक के बाद एक पहले 27 नवंबर की रात नरेंद्र साहू को नर्सरी में बुलाकर उसे गंगाजल में मिलाकर साइनाइड दिया। उसके बाद 28 नवंबर की रात राखी थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग को भी तंत्र क्रिया करने के नाम पर गंगाजल में साइनाइड मिलाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी को फांसी देने की मांग
इन सब में उसका साथ देने वाला साथी वीरेंद्र जोकि दोनों हत्या के समय आरोपी के साथ मौजूद था उसने जब आरोपी को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगा तो उसे भी रुद्री थाना क्षेत्र में आरोपी ने सायनाइड पिलाकर मौत की नींद सुला दिया। मृतक नरेंद्र के परिजनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। फिलहाल मामले में आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, पास में मिले पूजा-पाठ के सामान