ऑनलाइन सट्टा की वसूली के लिए मर्डर : पहले किडनैप, फिर तालाब में मिली लाश, मामला जान हैरान हो जाएंगे आप
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):-ऑनलाइन सट्टा से जुड़े एक युवक की सुपारी देकर हत्या का मामला सामने आया है। युवक एक जून को लापता हुआ था और शनिवार की सुबह भिलाई-3 के अकलोरडीह तालाब में उसकी लाश मिली। उसके हाथ पैर को बांधकर तालाब में फेंका गया था और उसकी स्कूटी भी उसी तालाब से मिली। हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक महादेव बुक का पैनल धारक था और सट्टा के 30 लाख रुपये की लेनदारी के चलते उसकी हत्या की गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान एकता नगर भिलाई-03 निवासी ओमप्रकाश साहू के रूप में हुई है। जो एक जून से लापता था। परिवार वालों ने पुरानी भिलाई थाना में इसकी सूचना भी दी थी। इसी दौरान शनिवार को अकलोरडीह के पास स्थित तालाब से उसकी लाश मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महादेव बुक के आनलाइन सट्टा के चलते सुपारी देकर उसकी हत्या कराई गई होगी। मृतक महादेव बुक से आनलाइन सट्टा खिलाता था। आइपीएल के दौरान उसकी बुक माइनस में चली गई और उसके ऊपर 30 लाख रुपये की देनदारी निकल गई। आनलाइन सट्टा संचालित करने वालों ने उस पर 30 लाख रुपये के सेटलमेंट के लिए दबाव बनाना शुरू किया जब उसने रुपये नहीं दिए तो सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी।
आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर लाश को तालाब में फेंका गया था। लाश के साथ ही उसकी स्कूटी को भी तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में खुर्सीपार निवासी आशीष तिवारी नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है और एक अन्य की तलाश की जा रही है। मामला इतना गंभीर है कि पुलिस कुछ भी जानकारी देने से मना कर रही हैं ।