खाना खा रहे युवक को घर से बाहर बुलाकर मार डाला, टांगी से उसके सिर पर वार, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नाबालिग समेत 3 लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। युवक घर पर खाना खा रहा था, तभी हत्यारों ने युवक को घर से बुलाकर टांगी से उसके सिर पर वार कर दिया। खून से लथपथ युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र की है।
घर के बाहर बुलाकर टांगी से किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आमघाट पंचायत के दांदरी निवासी सुजीत खलखो (24 वर्ष) अपने चाचा सुरेश मिंज के घर खाना खाने गया था। तभी पास के मोहल्ले फिटिंगपारा में रहने वाले दो नाबालिग समेत 3 लोग हाथों में टांगी लेकर पहुंचे। बाहर से बुलाने के बाद जैसे ही सुजीत घर से बाहर आया, उन्होंने टांगी के पिछले हिस्से से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। इससे सुजीत लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा।
घटना के समय सुजीत के चाचा सुरेश मिंज बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तमनार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी ली। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
आरोपी जंगल के रास्ते भाग निकले थे। पुलिस ने उनके ठिकाने पर दबिश दी और नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुजीत अपने कुत्ते को टहला रहा था, इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t