गरियाबंद में कुल्हाड़ी मारकर साले की हत्या, थाने पहुंचकर जीजा ने किया सरेंडर, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में एक सनकी जीजा ने साले की कुल्हाड़ी मारकर हत्या दी है। वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम तावरबाहरा में जीजा ने साले की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंडरीपानी के रहने वाले सनत कुमार ध्रुव कुछ महीनों से ग्राम तावरबाहरा में अपने जीजा जीजा बंशीलाल ध्रुव के घर रहा था। सोमवार शाम 6 बजे के आसपास बंसीलाल अपनी पत्नी से विवाद करने लगा। इस दौरान बंसी ने पत्नी को मारने के लिए कुल्हाड़ी उठा, तभी सनत बीच बचान करने सामने आ गया।

साले को कुल्हाड़ी से काट डाला

सनत को सानमे आता देख जीजा बंसी आगबबूला हो गया और उसने गुस्से में कुल्हाड़ी से सनत की गर्दन पर वार कर दिया। जीजा के हमले से सनत लहुलूहान होकर चारपाई पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी बंशी लाल खुद सिटी कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

आरोपी गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी के बाद थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल बंसीलाल को हिरासत में लिया। कोतवाली प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां सनत कुमार की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: फरसा मारकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, रेप के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button