एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, वारदात के बाद हत्यारे ने लगाई फांसी, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सारंगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की खून से लथपथ लाश मिली है। वहीं एक अन्य युवक की लाश फांसी पर लटके हुए मिली है। आशंका जताई जा रही है कि इस खौफनाक हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फांसी लगाई होगी। मामला सलीहा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सलीहा क्षेत्र के ग्राम थरगांव में शनिवार को एक घर के अलग-अलग कमरे में एक मासूम बच्चा, 3 महिला और एक पुरुष की खून से लथपथ लाश मिली। मृतकों में हेमलाल साहू, जगमती साहू, ममता साहू, मीरा साहू एवं तीन साल का मासूम शामिल है। वारदात के बाद आरोपी मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर ने वहीं घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एक साथ पांच लोगों की निर्मम हत्या की खबर आग की भांति पूरे गांव और इलाके में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया है। ग्रामीणों द्वारा हत्या के अलग-अलग कयास लगाये जा रहे हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस सलीहा थाना प्रभारी के अलावा जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके पर हथौड़ा और कुल्हाड़ी भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि, पड़ोसी युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया है। उसने मासूम समेत 5 लोगों को मारने के बाद वहीं फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

यह खबर भी जरूर पढ़े : अज्ञात हमलावरों ने 3 को उतारा मौत के घाट, घर के सामने मिली लाश

पप्पू टेलर का मीरा से था अफेयर

बताया जा रहा है कि मृतक का पप्पू टेलर पड़ोसी था और उसका मीरा के साथ अफेयर चल रहा था। पहले भी अफेयर को लेकर विवाद हुआ था और पप्पू टेलर को जेल भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि, जेल से छूटने के बाद विवाद और बढ़ा, तो उसने सभी की हत्या कर दी। यह भी बताया जा रहा है कि, मीरा की शादी हो चुकी है और वह भाई की शादी के लिए अपने मायके आई हुई थी। शादी की तैयारी को लेकर भाई बाजार गया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई।

घर के अलग-अलग कमरों में खून ही खून

यह परिवार खेती-किसानी करता था और उनके पास करीब 10 एकड़ जमीन थी। वहीं बेटा बिजली विभाग पिथौरा में ऑपरेटर है जिसकी शादी होने वाली थी। पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो अलग-अलग कमरों में लाश मिली और सभी लाशें खून से सनी थी और कमरे में भी खून बिखरा पड़ा था। इनमें मृतक ममता मानसिक रूप से बीमार थी।

जांच के बाद होगा खुलासा

घटना के संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि इस जघन्य हत्या का कारण अभी तक पता नही चला है। मामले की जांच के लिए फारेंसिक टीम को बुलाया गया है। सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के संबंध में सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

परिवार में खूनी संघर्ष, छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, इस बात को लेकर था विवाद

Related Articles

Back to top button