पूर्व उपसरपंच की हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार, पुरानी रंजिश का बदला लेने लाठी-रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पूर्व उपसरपंच की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दो सगे भाईयों ने मिलकर लाठी-रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर शव को जंगल में छिपा दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन के पुराने विवाद का बदला लेने दोनों ने वारदात को अंजाम दिया था। मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के भैंसाझार के घने जंगल में शनिवार सुबह पूर्व उपसरपंच सूर्या प्रकाश बधेल (37) का खून से सना शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। परिजनों के अनुसार 4 दिसंबर को पूर्व उपसरपंच घर से पेशी के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। शाम 6 बजे से उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। चिंता बढ़ने पर परिजनों ने रतनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस और परिजन लगातार तलाश में जुटे रहे।
झाड़ियों के पास मिला बाइक

शनिवार सुबह परिजन पुनः भैंसाझार जंगल की ओर पहुंचे, जहां उन्हें पहले झाड़ियों के पास खड़ी पैशन बाइक सीजी 11 बीएन 6975 दिखाई दी। शंका गहराने पर सघन खोजबीन शुरू की गई। कुछ ही दूरी पर नाली के समीप घनी झाड़ियों में सूर्या प्रकाश का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस, एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी टीमों की मदद से जांच शुरू हुई।
पूछताछ के दौरान संदेह की कड़ी दो युवकों तक पहुंची, जो मृतक से विवाद के बाद गांव छोड़कर बाहर रह रहे थे। तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने दोनों संदेही भाइयों रंजीत खांडे और सुधीर खांडे को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बदला लेने के लिए लोहे की पाइप और लकड़ी के डंडे से हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











