छोटी सी बात पर रास्ता रोककर नाबालिग छात्र की हत्या, दोस्त ने ही सरिया से किया वार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दो नाबालिग छात्रों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर विवाद हो गया, जिसमें 15 साल के नाबालिग ने 17 साल के नाबालिग के सीने पर हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना रायपुर जिले के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार मृतक छात्र सौरभ बांधे (17) और आरोपी छात्र दोनों दोस्त थे, सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि दोनों में हेयर स्टाइल पर कमेंट को लेकर कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने साजिश रची। मंगलवार को सौरभ जब स्कूल जा रहा था, तभी आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया और विवाद करने लगा। इस दौरान उसने छात्र के सीने में सरिया घोंप दिया और फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने लहूलुहान देखकर परिजनों को सूचना दी। इस दौरान मृतक का भाई और कुछ दोस्त मौके पर पहुंच गए। सभी ने उसे मेकाहार अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक नाबालिग छात्र की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
हथौड़ी मारकर युवक की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार, अवैध संबंध में हत्या की आशंका