मीरा अली दातार में महिला की हत्या, ये वजह आई सामने, पति गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मीरा अली दातार में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सरगुजा जिले से महिला अपने पति के साथ इलाज कराने 4 जून को बलौदा आई थी। 5 जून को महिला की लाश दातार में मिली थी। वारदात के बाद पति फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम भंडार निवासी विदेश पैकरा (30) पेट दर्द से परेशान रहता था। बताया जा रहा है कि 4 जून को विदेश अपनी पत्नी देवती पैकरा (26) के साथ इलाज कराने के लिए बलौदा के मीरा दातार मजार आए थे, जहां झाड़ फूंक व इलाज करवाया जा रहा है। इस दौरान 4-5 जून की दरम्यिान रात घर लौटाने की बात को लेकर विदेश और देवती के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर पति ने हाथ से देवती का मुंह दबाया, फिर चाकू से पेट और गले में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
सुबह चौकीदार ने देखी थी लाश
5 जून की सुबह 4 बजे चौकीदार सरजू चौहान दातार की सफाई करने उठा, तो देवकी पैकरा को 3 से 4 बार आवाज दिया, मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके पास जाकर देखा तो सिर पर चोट के निशान मिले। खून बह रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी। उसका पति भी मौके पर नहीं था। चौकीदार ने इसकी सूचना बलौदा पुलिस को दी गई।
आरोपी पति गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने जांच के दौरान 6 जून को आरोपी पति विदेश पैकरा को गांव में ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसमें हत्या करना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
संदिग्ध परिस्थिति में मिली शख्स की लाश, मारकर लटकाए जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस