युवक की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियार से काट दिया गला, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- रविवार दोपहर एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन पर वारकर हत्या कर दी गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला रायगढ़ जिले के चक्रधर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर चक्रधर पुलिस को सूचना मिली कि मेडिकल कालेज मार्ग में एक व्यक्ति की लाश लहूलुहान अवस्था मे सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान विशाल सिंह ठाकुर (34 वर्ष) के रूप में हुई। वह मूलतः यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला था। फिलहाल कुछ सालों से सोनारपारा में किराए के मकान में रह रहा था। इससे पहले उर्दना क्षेत्र में ढाबा संचालित कर रहा था।

बताया जा रहा है कि ढाबे वाले जमीन पर समतलीकरण का काम किया जा रहा था। इसी दौरान पीछे की तरफ से आए एक युवक ने उसके गर्दन में धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनाम कार्रवाई पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद न्यूज : बड़े भाई की पीट पीट कर हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

Related Articles

Back to top button