पिता के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का किस्त पटाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे के बाद बड़े भाई ने अपने पिता के साथ मिलकर छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को धरसींवा पुलिस को निमोरा गांव में खेत में एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी पहचान श्याम सुंदर पटेल (25) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुछ घंटे पहले मृतक का पिता और बड़े भाई से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रहलाद पटेल और सुनील दत्त पटेल से पूछताछ की। पहले तो दोनों गुमराह करने लगे, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने हत्या करना कबूल लिया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि श्याम सुंदर ने कुछ महीने पहले गाड़ी खरीदा था। जिसकी किस्त पटाने को लेकर वह घर पर अक्सर विवाद करता था। हत्या के दिन वह अपने भाई के साथ मारपीट कर रहा था। तभी पिता ने गुस्से में आकर पीछे से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वो जमीन पर गिर गया। फिर बड़े भाई ने कपड़े से उसका गला घोंट दिया और पास के ही खेत में लाश फेंक दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों प्रहलाद पटेल और सुनील दत्त पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

Related Articles

Back to top button