अवैध संबंध के शक में ग्राम सचिव की हत्या, चलती कार में गला घोंटा, जंगल ले जाकर फेंका शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में पूर्व विधायक के भाई की सुपारी देकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी पहले से ही जेल में है। आरोपी हत्या के मामले में दोषी है और पैरोल पर बाहर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि पत्नी के अवैध संबंध के शक में हत्या की गई। पूरा मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
30 जुलाई को मिली थी सड़ी-गली लाश
जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के भाई जयपाल सिदार (43 वर्ष) पाखर गांव में ग्राम सचिव थे। 7 जुलाई को वे अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान 30 जुलाई को सिसरिंगा के जंगल में एक सड़ी-गली लाश मिली। काफी प्रयास के बाद शव जयपाल का होने की पुष्टि हुई।
1 लाख रुपए में दी हत्या की सुपारी
पुलिस जांच के दौरान लाखा रोड में जयपाल की कार मिली, जिसकी नंबर प्लेट बदली हुई थी। पुलिस ने जांच तेज की और गांव के ही आवास मित्र शुभम गुप्ता को संदेही मानकर हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने हत्या की बात कबूल कर ली। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि रायगढ़ फुटहामौदा निवासी शिव साहू 6 महीने पहले पैरोल पर बाहर आया था। उसे शक था कि उसकी पत्नी का जयपाल सिदार से संबंध है। इसी वजह से उसने शुभम गुप्ता को 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी। जिसमें से 10 हजार रुपए एडवांस दे दिए गए थे।
7 जुलाई की सुबह शुभम ने जयपाल सिदार को कोतबा जाने के बहाने बुलाया। शुभम, कमलेश यादव और मदन गोपाल सचिव जयपाल की कार में सवार होकर जशपुर रोड के लिए निकले। रास्ते में चलती कार में गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार से सिसरिंगा घाटी ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पैरोल पर बाहर आया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि शिव साहू सरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दोषी है और पैरोल पर बाहर आया था। घटना के बाद वह 15 जुलाई को वापस सेंट्रल जेल चला गया था। अब उसे इस मामले में भी आरोपी बनाया गया है और प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd











