गरियाबंद ब्रेकिंग: नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, परिजनों को करती रही गुमराह, ऐसे खुला राज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद महिला ने पति की लाश को नहर किनारे दफन कर दिया। मामले की सूचना के बाद पुलिस द्वारा तहसीलदार की उपस्थित में शव को कब्र से बाहर निकलवाया। मामला शोभा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शोभा थाना क्षेत्र के ढोलसराई निवासी रोहित मरकाम का सालभर पहले पेंड्रा निवासी समारी बाई के साथ विवाह हुआ था। बताया जा रहा है कि समारी एकलौती बेटी है, उसके पिता का निधन हो चुका है। जिसके कारण रोहित और समारी पेंड्रा में रहते थे। रोहित बीच-बीच में अपने घर जाया करता था। अगस्त महीने में जब बेटा घर नहीं पहुंचा, तो उसके पिता पुनीत राम ने अपने बहू से जानकारी ली।

गोल-मोल जवाब देकर करती रही गुमराह

बहू समारी ने पति रोहित को दूसरे राज्य में काम करने जाने की बात कही। रोहित के पिता को कुछ शंका हुई, तो उन्होंने गांव के लोगों से चर्चा कर मामले की जानकारी थाने में देते हुए गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराया। सूचना के बाद शोभा पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने रोहित की पत्नी समारी से पूछताछ की, तो वह हड़बड़ा गई और गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने लगी। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने रोहित की हत्या की बात कबूल ली।

लोहे की रॉड से किया हमला

महिला ने बताया कि उसका धु्रवागुड़ी के रहने वाले प्रकाश कश्यप के साथ प्रेम संबंध था। जिसकी जानकारी पति को लग गई थी। पति ने प्रेमी और पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति रोहित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। महिला ने 15 जुलाई को प्रेमी के साथ मिलकर पति पर लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद दोनों ने मिलकर लाश बाड़ी में दफन कर दिया, लेकिन डर के कारण लाश को बाड़ी से निकालकर नेशनल हाइवे किनारे नाले के पास दफना दिया।

कब्र से निकाला शव

प्रकाश कश्यप और समारी बाई गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने आरोपी महिला समारी बाई और उसके प्रेमी प्रकाश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मैनपुर तहसीलदार रमाकांत केवर्त और बीएमओ गजेंद्र नेगी की मौजूदगी में कब्र से लाश को बाहर निकाला और विसरा (बाडी पार्ट्स) को सुरक्षित रखकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों महिला एवं उसके प्रेमी को न्यायिक रिमांड भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवविवाहिता की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने

 

Related Articles

Back to top button