नारी सशक्तिकरण कार्यशाला : नारी यदि चाहेगी तो घर, परिवार व राष्ट्र की दिशा व दशा मोड़ दे
अंश दान व समय दान से राष्ट्र निर्माण सम्भव , संकल्प दीप यज्ञ का हुआ आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) राजिम :- पांच दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला के चौथे दिन का प्रारंभ प्रतिदिन की ही तरह प्रातः 5.30 से 7.30 योग की कक्षा से हुआ।आज की योग कक्षा में शिविरार्थी बहनों द्वारा भी योग-आसन व प्राणायाम कराया गया। उसके पश्चात यज्ञ के द्वारा गर्भ संस्कार का प्रयोग करके बताया गया,जिसमें समस्त बहनों द्वारा एक स्वर में मंत्रों का उच्चारण किया गया । जिसके गुंजन से दिव्य वातावरण निर्मित हुआ ।
इसी यज्ञ के माध्यम से भुनेश्वरी साहू, यशोदा साहू, रानी साहू, सुभद्रा साहू, भानुप्रिया साहू एवं अंजू साहू का दीक्षा संस्कार एवं पूजा ओमप्रकाश देशमुख का पुंसवन संस्कार संपन्न हुआ। यज्ञ के बाद आज का महत्वपूर्ण विषय रहा समय दान व अंशदान, जिसमे कुंती दीदी ने बताया कि – गायत्री परिवार को जीवंत रखने के 2 सूत्र हैं, वह है समयदान व अंशदान, काम तो सबके पास होता है परन्तु जो अपने निजी कार्यो के बाद समाजिक कार्य, समाज सेवा के लिए अपने समय का नियोजन करता है वही मानवता को जीवंत रखते हैं।
प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में समय व अंशदान करना चाहिए
साथ ही जो अपनी कमाई का एक अंश दान या समाज सेवा के लिए नहीं निकालता वह, स्वार्थी या राक्षस तुल्य होता है । अतएव प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में समय व अंश दान करनी ही चाहिए । विशेष करके गायत्री परिवार के भाई-बहनों को।उसके पश्चात बहनों की अनवरत प्रस्तुतियां हुई।जिसके अंतर्गत बागबाहरा की टोली, फिंगेश्वर के दो टोली, राजिम की एक टोली, सुरसा बांधा, छुरा, गरियाबंद, राजिम, नवागांव आदि ब्लॉकों से बहनों की विभिन्न विषयों में प्रस्तुतियां हुई।
नारी तो पहले से ही सशक्त हैं
कार्यक्रम के मध्य में छ ग जोन प्रमुख श्रीमती आदर्श वर्मा दीदी व शांतिकुंज प्रतिनिधि सुखदेव निर्मलकर ,मुख्य अतिथि के रूप में रहें। आदर्श दीदी का स्वागत गरियाबंद नारी जागरण प्रमुख श्रीमती दुर्गावती सेन व श्रीमती चन्द्रकला यादव दीदी द्वारा किया गया तथा श्री निर्मलकर का स्वागत टीकम साहू जिला समन्वयक, एच एल साहू सहायक प्रबंध ट्रस्टी, पवन गुप्ता, टीकम सेन द्वारा किया गया। नारी जागरण कार्यशाला का प्रतिवेदन रुक्मणी बंछोर दीदी द्वारा पढ़ी गई।
श्रीमती आदर्श वर्मा दीदी द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि नारी तो पहले से ही सशक्त हैं, नारी यदि चाहेगी तो घर परिवार व राष्ट्र का दिशा व दशा को मोड़ देगी। नारी यदि समाज में परिवर्तन के लिए निकल पड़ेगी तो वह दिन दूर नही की समाज व राष्ट्र में क्रांति आ जाएगी। श्री निर्मलकर द्वारा भी छ ग के बहनों को अग्रणी कहकर संबोधित करते हुए कहा कि आज बहने सभी कार्यों में आगे बढ़ रही है। चंद्रलेखा गुप्ता द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया तथा संचालन श्रीमती यामिनी यादव दीदी ने किया।
भोजन अवकाश के पश्चात बाकी टोली की प्रस्तुतियां हुई व समूह चर्चा के माध्यम से शिविरार्थी बहनों द्वारा वार्षिक सामूहिक संकल्प लिया गया कि वर्ष भर में नारी जागरण अंतर्गत क्या-क्या कार्य करेंगे व कितने-कितने कार्य करेंगे।शाम को संकल्प दीप यज्ञ का आयोजन हुआ । जिसमें बहनों ने अपनी अभिव्यक्ति भी प्रस्तुत किए । उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण उन्हें कैसा लगा । ज्यादातर बहनों ने प्रशिक्षण में पुनः आने की बात कही व ऐसा प्रशिक्षण होते रहना चाहिए ऐसा विचार बहनों की ओर से दिया गया । इस प्रकार इस दीप संकल्प दीप यज्ञ से नारी जागरण कार्यशाला की समाप्ति हुई। टोली में डॉ कुंती साहू, सुश्री रुक्मणी बंछोर, सुश्री शांता साहू, श्रीमती गायत्री सोनी, श्रद्धा साहू व अदिति बहन रही।
कार्यक्रम में इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पुरुषोत्तम यादव उपजोन समन्वयक, नुकेश साहू जिला समन्वयक, राघव वर्मा, पूरन साहू सह समन्वयक, उमेश साहू संगठन प्रभारी, कमलेश साहू ब्लाक समन्वयक, खुशबू साहू, नेहा साहू, साधु राम, बलराम साहू जिला संगठन प्रभारी, संतोष कुमार साहू संरक्षक युवा प्रकोष्ठ, ट्रस्टीगण संतराम ध्रुव, भागवत साहू, तेजराम साहू, रिखी राम साहू, महेंद्र कुमार साहू, श्रीमती दीपा साहू, इकाई प्रमुख में राम कुमार साहू, चेतन सिन्हा, मां भगवती महिला मण्डल की सभी बहने, ईश्वर सेन, रमेश साहू, दिलीप साहू, राखी यादव, मीना, पुष्पलता सिन्हा, एमकुमारी, भानु प्रिया, बिंदा सिन्हा, हेमलता साहू, राजकुमारी साहू, महेश्वरी यादव, नूतन श्रीवास, टोपेश्वरी सिन्हा, अंजू साहू, कस्तूरी साहू, पुरुषोत्तम दीवान, तुलाराम साहू, अमृत साहू, शेख लाल साहू, कौशल साहू, अनिल यदु, ईश्वर साहू, तामेश्वरी, भुनेश्वरी साहू, यशोदा साहू, रोशनी साहू का विशेष योगदान रहा।
हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW