हरिहर शाला के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर दुलना में 15 से 22 दिसंबर तक, प्रतिदिन होगा कार्यक्रमों का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- अंचल के प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय नवापारा के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर समीपस्थ ग्राम शासकीय प्राथमिक शाला दुलना में 15 से 22 दिसंबर तक आयोजित है।उक्ताशय की जानकारी संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने दी।
संस्था के रासेयो प्रभारी महेश राम नेताम ने बताया कि उक्त विशेष शिविर का शुभारंभ 16 दिसंबर को होगा । जिसके मुख्य अतिथि भगवाताचार्य एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य डॅा. रमाकांत शर्मा, अध्यक्षता ग्राम सरपंच उमेश कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शाला दुलना के प्रधानपाठक रामनाथ साहू, समाजसेवी रूपराम साहू, खोरबाहरा साहू, पुनीतराम साहू, बसंत साहू होंगे ।
प्रतिदिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
वहीं प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से योग, पीटी, प्रभातफेरी निकाली जायेगी, प्रातः 9 से 12 बजे तक प्रयोजना कार्य, रात्रि 7 से 9 बजे तक स्वयंसेवकों व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । वहीं 16 दिसंबर को एस एन देवांगन व्यायाम शिक्षक के निर्देशन में पर्यावरण जागरूकता एवं छत्तीसगढ़ी खेलकूद का आयोजन किया जायेगा।
शासकीय प्राथमिक शाला दुलना में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित होने से प्रधानपाठक ने खुशी जाहिर की है। वहीं ग्राम सरपंच ने कहा कि इस शिविर के आयोजन से ग्रामवासियों सहित बच्चों को इसका लाभ मिलेगा ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए नया अपडेट, ई-केवाईसी नहीं कराया तो बंद होगी सब्सिडी, ये कनेक्शन होंगे बंद