नवापारा भाजपा मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठक संपन्न, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन, बनाई गई कार्य योजना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की रणनीति बनाना था। इस कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन देशभर में “सेवा ही संगठन” की भावना से समर्पित रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से गाँधी-शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी।  इस सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए भाजपा नवापारा मंडल की बैठक 13 सितंबर को विधायक कार्यालय नवापारा में संपन्न हुई।

इस अवसर पर अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता परिश्रम और आपसी सहयोग से सेवा पखवाड़े के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम में सेवा पखवाड़े के माध्यम से समाज के अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा द्वारा सेवा पखवाड़े के दौरान होने वाले विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्य योजना बनाई गई। 

इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, भाजपा नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बल्लू सोनी, पार्षद सभापति सचिन सचदेव, जग्गु यादव, सहदेव कंसारी नम्मू नारायण, जिना बाई निषाद, पूजा कंसारी, निर्मला धीरज साहू, रवि साहू, लोमेश्वरी साहू, डॉ.योगिता सिन्हा, हर्षा कंसारी, साधना सौरज, धनमती साहू, प्रभा बांसवार, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

17 सितम्बर को ग्राम परसदा में होगा आयोजन

वहीं नवापारा मण्डल के ग्राम परसदा में 17 सितम्बर को सेवा पखवाड़ा रूप में मनाना प्रदेश संगठन के आह्वान पर तय हुआ है। जिस पर बैठक कर कार्य योजना बनाया गया। परसदा शक्ति केंद्र में मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र कुमार साहू,पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,संचित तिवारी जिला मंत्री,मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र सोनी, मण्डल, महामंत्री चेतन साहू, सिंटू जैन, उपाध्यक्ष गुलशन साहू, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय साहू, सेक्टर प्रभारी टिकेंद्र साहू,संयोजक द्विज राम साहू, सह संयोजक कमल नारायण साहू पूर्व जनपद सदस्य, सचिव नरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष लिखेश्वर साहू, खिलावन साहू मीडिया प्रभारी, बूथ अध्यक्ष डामन लाल साहू, सेवा राम यादव, राजकुमार साहू, डीहु राम साहू, चंद्रशेखर साहू, वीरेंद्र सिन्हा, पारसमणि साहू कार्यालय प्रभारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

भाजपा मंडल नवापारा ने पूर्व राज्यपाल रमेश बैस के जन्मदिन पर केक काटा, उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button