नवापारा ब्रेकिंग: गौशाला में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम कर रही आग बुझाने का प्रयास

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर महानदी पुल के नीचे स्थित गौशाला में रात लगभग 9.15 बजे भीषण आग लग गई, जिससे वहां आसपास अफरा-तफरी मच गई है। गौशाला में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई है। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची हुई है और आग बुझाने में जुटी हुई है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। वहाँ उपस्थित सभी गौवंश सुरक्षित है। सभी को सुरक्षित रखा गया है। दमकल की टीम के साथ स्थानीय लोग भी वहाँ मुस्तैदी से जुटे हुए है।
आग गौशाला के अंदर पीछे स्थित चारा गोदाम में लगी है। नवापारा की फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब होने के कारण राजिम नगर पंचायत से गाड़ी मंगाई गई है।
सभी गौवंश को गौशाला के सामने सुरक्षित किया जा रहा है। राजिम से आई गाड़ी का पानी खत्म होने से पानी टैंकर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास जारी है।
लोग बाल्टी से पानी डालकर भी आग बुझाने में जुटे हुए है। 6 टैंकर पानी से भी आग पर पूरी तरह काबू नही पाया जा सका है। आधी आग बुझने से धुयें का गुबार दूर तक देखा जा सकता है। कुरुद्, नया रायपुर, अभनपुर से और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई जा रही है।
राजिम, अभनपुर, नया रायपुर और कुरुद से पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रात 1 बजे तक आग बुझाने में लगी हुई है। नगरवासी भी आग बुझाने में पूरा सहयोग कर रहे है। खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में गौशाला पहुंचे और जिससे जो सहयोग बन सका वैसे ही जुटे रहे।
शासन, प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर जुटी हुई है। 16 टैंकर पानी मारने के बाद 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। इस कार्य में पूरे नगर की एकता देखने को मिली है।
नई फायर ब्रिगेड गाड़ी की करेंगे मांग – संध्या
नवापारा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नगर पालिका की फायर ब्रिगेड गाड़ी इतनी खराब हालत में है कि उसे सुधारना मुश्किल होगा। वाहन में बहुत सी तकनीकी खराबी है। उन्होंने कहा कि गौशाला में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई। उन्होंने कहा कि नवापारा बहुत बड़ा व्यवसायिक क्षेत्र है। यहां किराना, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत तमाम तरह की बड़ी दुकानें हैं। आसपास के गांव क्षेत्र भी नवापारा पर निर्भर हैं। ऐसे में यहां सारी व्यवस्थाएं होना बेहद जरूरी है।
दमकल वाहन नहीं होने से आग लगने की घटनाएं होने पर परेशानी बढ़ जाती है। वहीं जब तक बाहर से गाड़ी आती है तब तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है। नगर व आसपास के क्षेत्र की आबादी को देखते हुए नगर पालिका में एक बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर पालिका के सभी जनप्रतिनिधि प्रभारी मंत्री, कलेक्टर व उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर फायर ब्रिगेड गाड़ी खराब होने का हवाला देते हुए नई फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: कंटेनर में लगी भीषण आग, 2 लोग जिंदा जले, 2 ने भाग कर बचाई जान