नवापारा ब्रेकिंग: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, नपा नेता प्रतिपक्ष के बेटे को भी आई गंभीर चोटें

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष का बेटा गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठे मवेशियों से टकरा गई। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, नवापारा नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष संध्या राव के बेटे आदित्य भांडुलकर रविवार रात अपने दोस्त सोमकांत नेताम के साथ घूमने निकले थे। वे ग्राम नवागांव के पहले पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर बैठे मवेशियों से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक समेत गिर गए। घटना के बाद दोनों युवकों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर चोट लगने से सोमकांत की मौत हो गई।
हादसे में आदित्य भांडुलकर को भी गंभीर चोटें आई है, उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
इस तरह दो जवान युवकों के साथ हादसे से परिवार सहित दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सोमनाथ के दोस्तों ने बताया कि उसकी शादी अभी हाल ही में मार्च 2025 में हुई थी। वह गोदभराई रस्म की तैयारी में जुटा हुआ था। लेकिन खुशियों से पहले ही परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा। उसके दोस्त भी इस हादसे से उबर नहीं पा रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कार के उड़े परखच्चे