नवापारा ब्रेकिंग : ट्रक ने मारी मोटर सायकल को टक्कर, हादसे के बाद ट्रक चालक हुआ फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम तोरला में तेज रफ्तार ट्रक क्र सीजी 04 एलएच 5277 ने बाइक क्र. सीजी 04 पीके 8964 को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक चालक कौशल किशोर मनहरे (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने गाड़ी पर पथराव किया जिससे ट्रक के सामने का कांच टूट गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि कौशल का पैर फैक्चर हुआ है, सर व शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आई है। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है। वहीं आरोपी चालक की पतासाजी कर रही है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आज ही अभनपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से जा टकराई स्कॉर्पियो, हादसे का LIVE VIDEO आया सामने, 2 लोगों की मौत