नवापारा ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, घर का बुझ गया इकलौता चिराग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में हिट एण्ड रन का मामला सामने आया है। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी करेली चौकी का है।

जानकारी के अनुसार महानदी पुल के आगे सोनकर लाज के सामने अज्ञात वाहन बाइक सवार युवक को कुचलते हुए फरार हो गया।  इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लाल जी पटेल पिता कुमार पटेल के रूप में हुई है। वह ग्राम भेंडरी का रहने वाला था। वह किसी काम से नवापारा आया हुआ था। शाम लगभग 4.30 बजे वह घर लौट रहा था इस बीच यह हादसा हो गया। 

अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही करेली चौकी प्रभारी अजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची हुई है। पुलिस पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगरलोड शासकीय अस्पताल भिजवाया जाएगा। कल सुबह रविवार को परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

घर का था इकलौता चिराग

 

परिजनों ने बताया कि मृत लालजी पटेल मिस्त्री का काम करता था। वह घर का इकलौता चिराग था। उसकी तीन बेटियाँ भी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वही गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंगः महानदी में मिली लाश की हुई शिनाख्त, बारात के दिन लापता हुआ युवक, दो दिन बाद मिली लाश, चेहरे से निकला था खून

Related Articles

Back to top button