ब्रेकिंग : नवापारा हरिहर सेजस प्राचार्य पर हुई कार्रवाही, इन्हे बनाया गया प्राचार्य, इस मामले में हुई कार्रवाही
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- खबर का असर गोबरा नवापारा के शासकीय हरिहर हाई स्कूल सेजस नवापारा की प्रभारी प्राचार्य संध्या शर्मा पर कार्रवाही की गई है। अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाही आदेश जारी करते हुए प्रभारी प्राचार्य की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर जेडी कार्यालय में अटैच किया गया है।
क्या है मामला
बता दे कि स्कूल की प्राचार्य संध्या शर्मा पर पुस्तक एवं फर्नीचर कबाड़ में बेचने का मामला सामने आया था। जिसकी खबर छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ने “ नवापारा हरिहर स्कूल सेजेस की प्राचार्य ने नियम विपरीत बेच दी पुस्तक और कबाड़ “ शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की थी। प्राचार्य द्वारा नई नई पुस्तकों को जिसका बंडल खुला भी नहीं था उसे कबाड़ व रद्दी पुस्तक बताकर बेच दिया था। ओपन की पुस्तकें भी बड़ी मात्रा में कबाड़ बताकर नियम को दरकिनार कर अवैध तरीके से बेच दिया गया था। बेचने के लिए बकायदा स्कूल के पिछले गेट का इस्तेमाल किया गया था।
आपको बता दें कि शासकीय स्कूलों में गरीब छात्र छात्राओं के लिए शासन के द्वारा मुफ्त में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती है जिसे अध्यनरत छात्र छात्राओं को निःशुल्क वितरित किया जाता है जिससे उन बच्चों का शैक्षणिक स्तर बढ़ सके व बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सके।
डीईओ ने बनाई थी जांच टीम
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। जिसमें शास. कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय नवापारा की प्राचार्य सरिता नासरे तथा तोरला स्कूल की प्राचार्य स्मिता कर शामिल रही। समिति ने जांच के बाद अभिमत सहित दस्तावेज डीईओ को सौंपा था।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतः इस पर संज्ञान लिया और उसकी फाइल को समन्वय समिति से अनुमोदन कराकर प्राचार्य संध्या शर्मा की प्रतिनियुक्ति को समाप्त करते हुए कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर कार्यालय में पदस्थ करते हुवे उनके लिए विभागीय जांच के लिए आदेशित किया है।
फांखरा खानम दानी बनी प्राचार्य
उक्त आदेश के परिपालन में संध्या शर्मा, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता) को कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर के लिए कार्यमुक्त करते हुए वरिष्ठ व्याख्याता फांखरा खानम दानी को तत्काल प्रभाव से हरिहर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गोबरा नवापारा प्रभारी प्राचार्य के प्रभार का आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा हरिहर स्कूल सेजेस की प्राचार्य ने नियम विपरीत बेच दी पुस्तक और कबाड़, जांच के लिए पहुंची टीम