नवापारा : विधायक धनेंद्र साहू ने किया पालिका सभागार का लोकार्पण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा लगभग 20 लाख के सभागार का उन्नयन किया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू शामिल हुए। विधायक के करकमलों द्वारा सभागार का लोकार्पण फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर पालिका कर्मचारी सहित बडी संख्या में समर्थक इस कार्यक्रम मे शामिल हुए ।
इस लोकार्पण कार्यक्रम मे बतौर अध्यक्ष पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी को शामिल होना था लेकिन मिली जानकारी के अनुसार पैर में चोट के चलते वे कार्यकम में शामिल नही हो पाए।लोकार्पण अवसर पर नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा ,महामंत्री राजा चावला, संध्या राव ,एल्डरमेन रामा यादव,पार्षद अजय साहू, अनूप खरे, पार्षद एवं सभापति मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, ओम कुमारी साहू ,अनिता देवांगन, मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, चंद्रहास साहू ,एल्डरमेन मेघनाथ साहू, शाहिद रजा, दीपाली राजपूत ,शेखर बाफना, रामरतन निषाद , गोल्डी पारख ,संतोष कंसारी, लक्ष्मी ध्रुव, लक्की साहू ,बल्लू देवांगन, बल्लू साहू ,माखन निषाद ,शत्रुघन हिरवानी, सुनील शर्मा ,विक्रम कहार, विजय तारक, नपा कर्मचारी देवचरण साहू, संतोष पवार ,तरुण कंसारी ,अभिजीत श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं पालिका कर्मचारी मौजुद रहे।