राममय हुआ नवापारा नगर : प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने जुटा सर्व हिंदू समाज, होंगे ये विविध आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश मे उत्सव का वातावरण है। वहीं नगर व समूचा अंचल भी राममय हो गया है। 22 जनवरी को नगर में विविध धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान होंगे। नगर भी पूरी तरह राम भक्ति में डूबा होगा। जिसकी तैयारी में संघ के विविध संगठन के कार्यकर्ताओं व श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण समिति के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप देने एक बैठक माधव सदन में सम्पन्न हुई।

कहां कहां होंगे आयोजन

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण समिति के सह संयोजक भूपेंद्र सोनी ने बताया कि श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र से निमंत्रण स्वरूप आये अक्षत का वितरण किया गया। नगर को अयोध्या बनाने की तैयारी जोरों पर है। नगर के प्रमुख मंदिरों से लेकर सभी वार्डो में स्थित छोटे छोटे मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना और प्रसादी वितरण का आयोजन किया जावेगा। नगर के हिन्दू समाज द्वारा 22 जनवरी सुबह 7 बजे कर्मा माता मंदिर काली मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

नगर के राधाकृष्ण मन्दिर के प्रमुख गिरधारी अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा मन्दिर में विशेष श्रृंगार, पूजा अर्चना, साज सज्जा प्रसादी वितरण के साथ 2100 दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएगी।

नगर के गंज रोड स्थित रामजानकी मन्दिर सोनकर समाज के प्रमुख पवन सोनकर ने बताया कि मंदिर को एक क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा । वही सुबह 11 बजे से 1 बजे तक विशेष पूजा, 1 से 5 बजे तक सुंदरकांड का पाठ, सायं 6 से 9 बजे तक रामायण का कार्यक्रम संपन्न होगा।

कंसारी समाज सत्यनारायण मन्दिर के प्रमुख राजकुमार कंसारी ने बताया कि मन्दिर की विशेष साज सज्जा की जाएगी । वही 11 बजे से राम चरित मानस, हनुमान चालीसा, रामधुनी तथा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।

होगी भव्य आतिशबाजी

गांधी चौक उत्सव समिति के दिनेश सांखला ने बताया कि सुबह 11 बजे से सुंदरकांड, सायं 5 बजे से भजन संध्या, महाआरती के साथ भव्य आतिशबाजी कर दीवाली मनाई जाएगी।

संकट मोचन सुंदरकांड जनकल्याण समिति के प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में समिति द्वारा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सुंदरकांड का पाठ, भजन आरती और 12 से 4 बजे तक प्रसादी वितरण किया जाएगा।

दक्षिणमुखी संकट मोचन हनुमान सुंदरकांड समिति के प्रमुख द्रोण ठाकुर ने बताया कि उनकी समिति द्वारा भी सुंदरकांड पाठ और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।

इसके साथ ही नगर के संतोषी मंदिर, शिव मंदिर बस स्टैंड, हनुमान मंदिर, घटोरिया मंदिर, सोमवारी बाजार हनुमान मंदिर, दीनदयाल नगर शिव मंदिर, हनुमान मंदिर पारागांव, बिजली ऑफिस हनुमान मंदिर, महावीर बजरंग अखाड़ा में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड एवं विविध कार्यक्रमों सहित भंडारा का आयोजन होगा।

इस अवसर पर संघ के सह प्रांत कार्यवाह गोपाल यादव, नगर संघचालक सनत चौधरी, विभाग प्रचारक ठाकुर राम ने बैठक ली। कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कार्यक्रम की सफलता की बारीकियां पर चिंतन किया। आकाश जैन नगर कार्यावाह ने बैठक का संचालन किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

गाथा श्रीराम मंदिर की : संगीतमय प्रस्तुति से भावविभोर हुए दर्शक, श्री रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई संगीतमय प्रस्तुति

Related Articles

Back to top button