नवापारा ब्रेकिंग: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करना युवक को पड़ा भारी, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- एनसीआरबी नई दिल्ली की रिपोर्ट पर गोबरा नवापारा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियों अपलोड किया था। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गोबरा नवापारा द्वारा एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त शिकायत आवेदन पर कार्यवाही करते हुए थाना गोबरा नवापारा के युवक हरि शंकर देवांगन निवासी पारागांव उम्र 28 साल द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से महिला एवं बच्चों संबंधी अश्लील वीडियो को वायरल करना व अपलोड करना पाया गया । पूछताछ मे आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो अपलोड करना स्वीकार किया ।
पुलिस द्वारा आरोपी से अपराध में संलिप्त मोबाइल जप्त कर उक्त युवक के खिलाफ थाना गोबरा नयापारा में 395/2023धारा 67 बी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहां उसे रायपुर सेंट्रल जेल दाखिल कर दिया गया है ।
पुलिस ने किया आग्रह
पुलिस ने लोगों से आग्रह करते हुए कहाकि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अश्लील वीडियो को किसी भी प्लेटफार्म से अपलोड तथा वायरल न करे यह आईटी एक्ट के तहत कानूनन ही अपराध है।
सोशल मीडिया पर अपलोड, शेयर करना भी अपराध
आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत चाइल्ड पोर्नाेग्राफी से जुड़े कंटेंट को सोशल मीडिया पर अपलोड करना, शेयर करना, इसे रिकॉर्ड करना या वेबसाइट पर सर्च करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक पहली बार में इस धारा के तहत पांच साल तक की सजा का प्रावधान है। दोबारा ऐसा करने पर सजा बढ़कर सात साल तक हो सकती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
फर्जी बाबा की शर्मनाक करतूत: युवती को लिया झांसे में, बेहोश कर बनाया अश्लील वीडियो…